दिल्ली में NDMC के स्वास्थ विभाग में तैनात एक एएसआई ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था. वह जहर खाने के बाद खुद सेंट्रो कार चलाकर अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई.
एनडीएमसी में हरपाल सिंह सूद स्वास्थ विभाग में एएसआई के पद पर तैनात थे. शुक्रवार को हरपाल अपने घर से लगभग 2 बजे ऑफिस जाने के लिए निकले थे. वह अपनी सेंट्रो कार से ऑफिस पहुंचे. वहां उन्होंने जहर खाया और उसके बाद हालत बिगड़ने पर खुद कार चला कर वह चाणक्यपुरी स्थित प्राइम्स हॉस्पिटल पहुंचे.
डॉक्टरों ने उनकी हालात को देखते हुए उनसे कारण पूछा. तब तक उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी. हरपाल सिंह ने वहीं एक सुसाइड नोट लिखा. जिसमें उन्होंने अपने आला अधिकारियों पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. कुछ देर बाद ही हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई.
हरपाल के बेटे और साथियों ने NDMC के अधिकारियों पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. बेटे के अनुसार उनके पिता काफी समय से डिप्रेशन में थे. वह नौकरी से रिजाइन करने की बात किया करते थे. बेटे ने अपने पिता की मौत को उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
हरपास सिंह के साथ काम करने वाले कर्मचारी बताते हैं कि हरपाल बहुत ही मिलनसार थे. स्टाफ के साथ उनका अच्छा व्यवहार था. लेकिन अधिकारियों ने उन पर काम का बहुत दबाव बना रखा था. यहां तक कि रेलवे लाइन पर पड़े मैले को साफ करने का दबाव भी उन पर रहता था.
पुलिस ने हरपाल की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.