scorecardresearch
 

गैंगरेप: फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में 3 जनवरी से रोज सुनवाई

3 जनवरी से रेप के मामलों पर दिल्‍ली में रोज सुनवाई होगी. दिल्‍ली हाईकोर्ट के जीफ जस्टिस से मिलकर आयीं मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

3 जनवरी से रेप के मामलों पर दिल्‍ली में रोज सुनवाई होगी. दिल्‍ली हाईकोर्ट के जीफ जस्टिस से मिलकर आयीं मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित ने यह जानकारी दी. शीला दीक्षित, केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के साथ चीफ जस्टिस से मिलने गईं थी.

Advertisement

मुख्‍यमंत्री ने बताया कि चीफ जस्टिस से 5 फास्‍ट ट्रैक कोर्ट बनाने पर चर्चा हुई और इन फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में जज भी महिलाएं ही होंगी. गौरतलब है कि दिल्‍ली में चलती बस में गैंगरेप के बाद पिछले 1 हफ्ते से लोग सड़कों पर हैं और रेप के मामलों में फांसी तक की मांग कर रहे हैं.

शनिवार और रविवार को इंडिया गेट, विजय चौक और जंतर मंतर पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई, जिससे सरकार पर दबाव बना. इसी दबाव का नतीजा रहा कि सोमवार सुबह प्रधानमंत्री ने देश के नाम संदेश दिया और गुस्‍से को जायज बताते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

Advertisement
Advertisement