राजधानी दिल्ली के व्यस्ततम होलसेल मार्केट करोल बाग स्थित एक गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में शनिवार को तड़के भीषण आग लग गई. हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है.
सूत्रों के मुताबिक, व्यक्ति की मौत धुएं के चलते दम घुटने से हुई. आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकल लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि आग पर अब काबू पा लिया गया है. गौरतलब है कि करोल बाग का पूरा इलाका होलसेल मार्केट का इलाका है और कपड़ों की होलसेल मंडी भी इसी इलाके में है.
करोल बाग में हुए इस अग्निकांड के बारे में अब तक पता नहीं चल सका है कि आग किस कारण से लगी. अग्निकांड को लेकर शेष जानकारियों का अभी इंतजार है.
Fire broke out at a garment manufacturing unit in #Delhi's Karol bagh, this morning. 5 fire tenders deployed at the spot. 1 dead.
— ANI (@ANI) February 10, 2018
बताते चलें कि दिल्ली के ही बवाना इलाके में 20 जनवरी को एक फैक्ट्री में लगी आग में 17 लोगों की मौत हो गई थी. फैक्ट्री के दो मालिकों में से एक मनोज जैन को गिरफ्तार कर लिया गया था. जांच में पता चला था कि फैक्ट्री में अवैध तरीके से पटाखा बनाने का काम चल रहा था.
बवाना अग्निकांड की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. हादसे की शिकार एक मृतक सोनी की मां का कहना था कि इसमें 18 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में उनकी बेटी का अजन्मा बच्चा भी शामिल था.