scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस पर हमला कर सकता है ISIS, हाई अलर्ट जारी

अर्धसैनिक बलों को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अधिक चौकस रहने के लिए कहा गया है. इस बार गणतंत्र दिवस परेड में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद मुख्य अतिथि होंगे. उनके साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे.

Advertisement
X
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर हाई अलर्ट
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर हाई अलर्ट

Advertisement

खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के हमले की फिराक में होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. ऐसी खबरें हैं कि आईएस गणतंत्र दिवस पर भारत में आतंकवादी हमला कर सकता है.

सूत्रों ने बताया कि अर्धसैनिक बलों को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अधिक चौकस रहने के लिए कहा गया है. इस बार गणतंत्र दिवस परेड में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद मुख्य अतिथि होंगे. उनके साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे.

जानकारी के मुताबिक, किसी भी तरह के आतंकवादी हमले को रोकने के लिए 26 जनवरी को सेना के अलावा अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया जाएगा. सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता है. पिछले साल की तरह ही इस बार भी सारी सुरक्षा प्रणाली को काम पर लगा दिया जाएगा.

Advertisement

पीएम और रक्षा मंत्री को मारने की धमकी
आईएसआईएस ने गोवा में एक गुमनाम पोस्टकार्ड भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को जान से मारने की धमकी दी है. गोवा पुलिस ने उस पोस्टकार्ड की जांच शुरू कर दी है. उन्हें गोमांस-विरोधी नीतियां अपनाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है.

गोवा पुलिस कर रही है पोस्टकार्ड की जांच
पुलिस महानिरीक्षक वी. रंगनाथन ने आतंकवाद निरोधक दस्ते द्वारा पोस्टकार्ड की जांच करने की पुष्टि करते हुए बताया कि पीएम और रक्षा मंत्री को धमकी भरा यह पोस्टकार्ड किसी स्थानीय व्यक्ति ने भेजा है. रविवार को यह पोस्टकार्ड राज्य सचिवालय पहुंचा था.

गोमांस मुद्दे पर दी गई है दोनों को धमकी
इस पोस्टकार्ड में मोदी और पर्रिकर को संबोधित करते हुए लिखा गया था, 'तुम लोग गोमांस खाने की इजाजत नहीं दे रहे हो ना तो अब तुम्हें अपना ध्यान रखना पड़ेगा.' सूत्रों ने कहा कि धमकी भरा पोस्टकार्ड मिलने के बाद पर्रिकर की सुरक्षा की दोबारा समीक्षा की गई है.

Advertisement
Advertisement