आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा भारत के विभिन्न राज्यों में बम विस्फोट कराने की योजना बना रहा है. खुफिया ब्यूरो द्वारा हाईअलर्ट किए जाने के बाद यूपी में वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, आगरा और अन्य प्रसिद्ध स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
इसके अलावा अभिसूचना इकाई को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. अयोध्या को अतिसंवेदनशील माना जा रहा है. आईबी से सूचना मिलने के बाद मठ और मंदिर सहित अयोध्या के सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स लगा दी गई है.
एडीजी (कानून-व्यवस्था) दलजीत चैधरी ने बताया कि गोरखपुर, वाराणसी, आगरा समेत कई जनपदों के धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. धर्मशाला और होटलों सहित रेलवे-बस स्टेशन पर सीसीटीवी लगाकार नजर रखी जा रही है.
यूपी के मंत्रियों और सांसदों की भी सुरक्षा को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है. वहीं एटीएस और एसटीएफ की टीम नेपाल सीमाओं पर संदिग्धों पर नजर रखे हुए है. वेस्ट यूपी के जिले के पुलिस कप्तानों को अलर्ट किया गया है.