उत्तर प्रदेश में बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को गिराने की बरसी के मद्देनजर बुधवार को पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने सभी जिला कप्तानों को कड़ी सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है.
यूपी पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से जारी निर्देश में कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर जिलों में धारा 144 लगाई जाए. कानून व्यवस्था बनाए रखने में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. किसी भी हालात में सख्ती से निपटने के निर्देश हैं.
पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था हरिराम शर्मा ने कहा कि बुधवार को प्रदेश भर की पटाखा दुकानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है. शराब, असलहा दुकानों और अराजतक तत्वों पर भी नजर बनाए रखने को भी कहा गया है.
Security heightened in Ayodhya on the 25th anniversary of #BabriDemolition pic.twitter.com/IyfctuiQpq
— ANI UP (@ANINewsUP) December 6, 2017
इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए फैजाबाद को सर्वाधिक 6 कंपनी पीएसी अतिरिक्त दी गई है. प्रदेश भर के जिलों की सुरक्षा के लिए 27 कंपनी पीएसी तैनात की गई हैं. रामजन्म भूमि अयोध्या पर नजर बनाए रखने की हिदायत दी गई है.
डीजीपी मुख्यालय से जारी निर्देश में कहा गया है कि किसी भी तरह के समारोह, जश्न या काला दिवस जैसे कार्यक्रम पर जिला पुलिस स्थानीय अधिसूचना इकाई (एलआईयू) के जरिए नजर रखें. वह ऐसे किसी भी कार्यक्रम को न होने दें.
#Visuals of high security from #Ayodhya ahead of 25th anniversary of Babri demolition tomorrow pic.twitter.com/HwmAPMqS5j
— ANI UP (@ANINewsUP) December 5, 2017
बताते चलें कि बाबरी मस्जिद विध्वंस को आज 25 साल पूरे हो गए हैं. सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर निर्णायक सुनवाई शुरू हुई. इस दौरान सुन्नी बोर्ड की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने उनका पक्ष रखा.
वकील कपिल सिब्बल ने इस केस की सुनवाई को 2019 तक टालने की बात कही, लेकिन SC ने इस दलील को मानने से इंकार कर दिया है. अगली सुनवाई 8 फरवरी, 2018 को होगी. कोर्ट ने सभी से पूरी तैयारी से आने का निर्देश दिया है.