बिहार के पूर्व मंत्री की बेटी के साथ यौन शोषण के मामले में फरार चल रहे आरोपी निखिल प्रियदर्शी और उसके पिता पूर्व आईएएस कृष्ण बिहारी को बिहार और उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों की गिरफ्तारी उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के लक्ष्मणपुर थाने इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस से हुई है. दोनों को पटना लाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिर, बिहार पुलिस सूचना मिली कि हाइप्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने और दलित लड़की के यौन शोषण का आरोपी निखिल प्रियदर्शी अपने पिता के साथ उत्तराखंड में छिपा है. इसके बाद उत्तराखंड पुलिस से संपर्क करके उनकी लोकेशन ट्रेस की गई. इसके बाद पुलिस टीम ने उनको पौड़ी गढ़वाल के एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार कर लिया.
बताते चलें कि पटना के बुद्घा कॉलोनी पुलिस स्टेशन में पीड़िता ने केस दर्ज कराया था. इस मामले में ब्रजेश पांडे, निखिल प्रियदर्शी, मनीष प्रियदर्शी, कृष्णबिहारी, संजीत शर्मा को नामजद किया गया था. पीड़िता ने बताया था कि वह निखिल से फेसबुक के जरिए मिली थी. दोनों के बीच गहरी दोस्ती होने के बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने-जुलने लगे.
पीड़िता के मुताबिक, इसी बीच निखिल के दोस्त उसके साथ भद्दा मजाक करने लगे. उससे बचने के लिए उसने शादी का प्रस्ताव दिया. इसके बाद अगस्त 2016 से निखिल का स्वाभाव उसके प्रति कठोर होता गया. वह उसे बांध कर पीटता था. उसके प्राइवेट पार्ट को जख्मी कर दिया. पीड़िता ने 22 दिसंबर 2016 को इस मामले में केस दर्ज कराया था.