वेस्ट दिल्ली में हाईप्रोफाइल चोरों के हौसले बुलंद हैं, तभी तो बेखौफ चोर ताबड़तोड़ चोरियां कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. राजौरी गार्डन, विकासपुरी के बाद अब सुभाष नगर इलाके में चोरों ने सोमवार तड़के कई दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और कैश के साथ-साथ दुकानों में रखा सामान भी ले उड़े.
दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि सुभाष नगर-तिहाड़ गांव रोड स्थित पंजाब बैटरी हॉउस में सोमवार सुबह एक होंडा सिटी कार आकार रूकती है. कार में से 5 चोर बाहर निकलते हैं. सभी चोर बैटरी शॉप पर धावा बोलते हैं. दो चोर दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश करते हैं. नाकाम होने पर पांचों चोर दुकान का शटर तोड़ने में जुट जाते हैं.
शटर टूटते ही दो चोर दुकान के अंदर दाखिल होते हैं और वहां से बैटरी और कैश लेकर फरार हो जाते हैं. अगली सुबह दुकान मालिक को उनकी दुकान में चोरी होने की सूचना मिलती है. पुलिस तफ्तीश में पता चलता है कि चोरों ने सोमवार सुबह इलाके की पांच दुकानों पर हाथ साफ किया है. फिलहाल पुलिस सभी मामलों में जल्द चोरों को पकड़ने की बात कह रही है.