scorecardresearch
 

दिल्ली: 26 जनवरी के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रिपब्लिक डे के मौके पर दिल्ली में हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम नजर आ रहे हैं. बाजारो में ज्यादातर भीड़ को देखते हुए यहां भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. लाजपत नगर मार्केट के चारों गेट पर पुलिस और CISF के जवान पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं. 34 CCTV कैमरे से निगरानी की जा रही है. डॉग स्क्वॉयड के साथ पुलिस कमांडो लगातार गस्त कर रहे हैं.

Advertisement
X
पुलिस और CISF के जवान मुस्तैद
पुलिस और CISF के जवान मुस्तैद

Advertisement

रिपब्लिक डे के मौके पर दिल्ली में हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम नजर आ रहे हैं. बाजारो में ज्यादातर भीड़ को देखते हुए यहां भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. लाजपत नगर मार्केट के चारों गेट पर पुलिस और CISF के जवान पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं. 34 CCTV कैमरे से निगरानी की जा रही है. डॉग स्क्वॉयड के साथ पुलिस कमांडो लगातार गस्त कर रहे हैं.

ACP सतीश कैन के मुताबिक, लाजपत नगर मार्केट की तरह आने वाले हर रास्तों पर घेराबंदी कर दी गई हैं. सरोजनी नगर मार्केट में एडवांस हथियारों जैसे बॉडी कैमरा और इनवर्टेड मिरर से लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बाजार में सामान बेचने वाले भी पुलिस की तीसरी आंख की तरह काम करते हैं. किसी भी संदिग्ध को देखकर तुरंत पुलिस को सूचित करते हैं.

Advertisement

वहीं, गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी खतरा देखते हुए लोगों को अलर्ट रखने के लिए दिल्ली में आतंकियों के पोस्टर लगाए गए हैं. आतंकवादियों के बारे में जानकारी देने के लिए उचित इनाम देने की घोषणा भी की गई है. दिल्ली पुलिस को इंडियन मुजाहिद्दीन और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकियों की तलाश है. इनके पोस्टर जारी किए गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement