scorecardresearch
 

दिल्लीः तेज रफ्तार बस ने तीन को कुचला, दो मासूम बच्चों की मौत

दिल्ली वालों की आंखें गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे के साथ खुलीं. साउथ दिल्ली के एक इलाके में दो मासूम भाई बहन अपने दादा के साथ सड़क पार कर रहे थे कि तभी तेज गति से आ रही एक बस ने उन तीनों को कुचल दिया. हादसे में दोनों मासूम बच्चे मौत से हार गए जबकि दादा की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

दिल्ली वालों की आंखें गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे के साथ खुलीं. साउथ दिल्ली के एक इलाके में दो मासूम भाई बहन अपने दादा के साथ सावधानी से हर तरफ देखकर सड़क पार कर रहे थे कि तभी तेज गति से आ रही एक बस ने उन तीनों को कुचल दिया. हादसे में दोनों मासूम बच्चे मौत से हार गए जबकि दादा की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह दर्दनाक हादसा दिल्ली के साकेत इलाके में हुआ. 10 साल की मासूम बच्ची रिषिका अपने भाई और दादा के साथ सड़क पार कर रही थी. तीनों हर तरफ देखकर बड़ी ही सावधानी से आगे बढ़ रहे थे. तभी तेज रफ्तार से आ रही कलस्टर बस ने तीनों को रौंदा दिया.

हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. तीनों को पास के मैक्स अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. अब परिवार वाले किसी तरह रिषिका के भाई और दादा को बचाने के लिए डाक्टरों से गुहार लगाने में जुटे थे.

Advertisement

दोनों की हालत खराब होती गई, लिहाजा दादा और पोते को एम्स अस्पताल भेजा गया. गंभीर हालत में एम्स पहुंचे रिषिका के भाई की भी अस्पताल में मौत हो गई. अब दादा का हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. उनका ईलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है.

Advertisement
Advertisement