उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर गड्ढे में जा गिरा. जिसकी वजह से उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होने से पलट गया था.
यह घटना गाजीपुर के कासिमाबाद इलाके की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को खजूरगांव पुलिया के पास तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर का चालक नियंत्रण खो बैठा और उसका वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा.
इस हादसे में 27 वर्षीय ट्रैक्टर चालक घनश्याम राम और 30 वर्षीय मजदूर अमरजीत की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रैक्टर सवार एक अन्य मजदूर अशोक कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.