15 अगस्त: PM पर ड्रोन हमले के खतरे के बीच सुरक्षा के हाईटेक इंतजाम
15 अगस्त की सुबह लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब देश को संबोधत कर रहे होंगे, उस समय उन पर आसमान से खतरा मंडरा रहा होगा. इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए हाईटेक इंतजाम किए गए हैं. महिला कमांडो की मौजूदगी के बीच एचडी कैमरे से निगरानी की जाएगी.
X
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को खतरा
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
- नई दिल्ली,
- 04 अगस्त 2016,
- (अपडेटेड 05 अगस्त 2016, 7:34 AM IST)
15 अगस्त की सुबह लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब देश को संबोधत कर रहे होंगे, उस समय उन पर आसमान से खतरा मंडरा रहा होगा. इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए हाईटेक इंतजाम किए गए हैं. महिला कमांडो की मौजूदगी के बीच एचडी कैमरे से निगरानी की जाएगी.
खुफिया एंजेसियों के मुताबिक, लाल किले पर 15 अगस्त को बड़ी आफत आ सकती है. आशंका है कि आतंकी लाल किले पर ड्रोन से हमले की साजिश रच रहे हैं. लश्कर और जैश के आतंकी इसकी फिराक में हैं. इस खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी के लिए एसपीजी खास सुरक्षा इंतजामों में जुट गया है. इसके लिए निम्नलिखित इंतजाम किए जा रहे हैं-
- पहली बार लाल किले के आस-पास पीएम रुट और 7 आरसीआर पर 75 जाबांज कमांडो तैनात किए जाएंगे. इनको केवल कॉमनवेल्थ गेम्स के समय तैनात किया गया था. ये कमांडो एनएसजी और एयरफोर्स से खास ट्रेनिंग ले चुके हैं. किसी भी तरह के ड्रोन और हवाई हमले से निपटने में सक्षम हैं.
- पीएम डेलीगेशन के लिए सुरक्षा के मद्देनजर लाल किले पर खास पीएम ब्लॉक बनाया जा रहा है. इसमें देश-विदेश के करीब 195 मेहमान बैठेंगे.
- दिल्ली पुलिस लाल किले के आसपास 200 कैमरे लगाएगी. सेक्योरिटी यूनिट के लिए अलग से कुछ कैमरे लगाये जाएंगे. पहली बार करीब नार्थ ईस्ट 100 महिला कमांडो तैनात रहेंगी.
- पीएम रेमपट के ऊपर (रेमपट यानी जहां से पीएम देश को संबोधित करेंगे) के उपर एचडी कैमरे लगाए जाएंगे. इनकी रेंज 20 किलोमीटर तक देखने की है. इस रेंज से कोई भी नजर रखने या देखने कोशिश करेगा तो कैमरे का लेजर तुरंत हरकत करेगा. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां धावा बोल देंगी.
- लाल किले के आस-पास की सभी इमारत की खिड़कियों पर खास नजर रखने के लिए भी विशेष तकनीक का सहारा लिया जाएगा. करीब 10 हजार दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान 15 अगस्त की सुरक्षा में तैनात रहेंगे.