हिसार पुलिस ने 17 वर्षीय एक छात्रा के गैंगरेप के आरोप में दो युवकों और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़िता ने गैंगरेप के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक पीड़िता 10वीं कक्षा की छात्रा है. 15 अक्टूबर को जब वो गांव में अपने जानवरों को चारा डाल रही थी तो एक महिला जो रिश्ते में उसकी भाभी लगती है उससे मिलने आई और उसकी जानकारी दोनों आरोपी युवकों को भी दी. दोनों युवक उसे जबरन एक कमरे में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया.
पीड़िता ने की आत्महत्या की कोशिश
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि जब उसके साथ गैंगरेप हो रहा था तो आरोपी महिला जो रिश्ते में उसकी भाभी है वो बाहर पहरा दे रही थी.
गैंगरेप के बाद पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की क्योंकि वह जीना नहीं चाहती थी. लेकिन इस बीच उसके माता-पिता ने घर लौटे और उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
हिसार पुलिस प्रवक्ता हरीश भारद्वाज के मुताबिक एक आरोपी पीड़िता का सहपाठी है और दसवीं कक्षा में पढ़ता है. वहीं मुख्य आरोपी 12वीं का छात्र है और पीड़िता का परिचित है. पुलिस ने दोनों युवको और महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.