scorecardresearch
 

हिसार में युवक की सरेआम गोली मार कर हत्या

हरियाणा में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. उन्हें न तो पुलिस का डर है और न ही सजा की फिक्र. इसकी ताजा मिसाल देखने को मिली हिसार में. जहां बदमाशों ने एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. खास बात ये है कि इस युवक को पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी. और वह जल्द ही कुछ लोगों के खिलाफ अदालत में गवाही देने वाला था.

Advertisement
X
दो बार जानलेवा हमलों के बाद संदीप की पुलिस सुरक्षा दी गई थी
दो बार जानलेवा हमलों के बाद संदीप की पुलिस सुरक्षा दी गई थी

हरियाणा में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. उन्हें न तो पुलिस का डर है और न ही सजा की फिक्र. इसकी ताजा मिसाल देखने को मिली हिसार में. जहां बदमाशों ने एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. खास बात ये है कि इस युवक को पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी. और वह जल्द ही कुछ लोगों के खिलाफ अदालत में गवाही देने वाला था.

हिसार के बालसमन्द गांव में रहने वाला 21 वर्षीय संदीप गुरुवार की सुबह जैसे ही घर से बाहर निकला, कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोलियां बरसा दी. संदीप को कई गोलियां लगी. और वो मौके पर ही गिर पड़ा. हमलावर संदीप के गिरते ही हवा में फायर करते हुए मौके से फरार हो गए. हमले के वक्त संदीप का सुरक्षा कर्मी बाथरूम में था. संदीप पर पहले भी दो बार जानलेवा हमले हो चुके थे. इसलिए उसे पुलिस सुरक्षा दी गई थी.

दरअसल संदीप की हत्यारे उसके पड़ोसी ही बताये जा रहे हैं. जिनसे उसकी रंजिश चल रही थी. पुलिस के मुताबिक पैसे के लेन देन को लेकर संदीप और उसके पडोसी के बीच कहासुनी हो गई थी. उसके बाद संदीप को दो बार जान से मारने की कोशश की गई. लेकिन हत्यारों के सर पर संदीप की हत्या का भूत सवार था. और संदीप की कोर्ट में गवाही से एक दिन पहले ही हत्यारे अपने मकसद में कामयाब हो गए.

मृतक संदीप के नाराज़ परिजनों ने अस्पताल पहुंचे एक युवक पर हत्यारों का साथी होने का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई की. मौके मौजूद पुलिस कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से उसे छुड़वाया. पुलिस ने भी माना कि कोर्ट में गवाही के चलते ही संदीप की हत्या की गई है. पुलिस अधिकारी राजेंदर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. हमलावरों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement