scorecardresearch
 

हरियाणाः नकली सोने की ईंट के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

हरियाणा के पलवल जिले में लोगों को असली सोने की ईंट बताकर नकली सोने की ईंट देने का धंधा जोरों पर है. इस जिले के शातिर देश के कोन- कोने में सोने की ईंट का लालच देकर सैंकड़ों लोगों से ठगी कर चुके हैं. दरअसल लोग रातों रात में करोड़पति बनने के लालच में इन ठगों के चक्कर में आ जाते हैं.

Advertisement
X
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है

Advertisement

हरियाणा के पलवल जिले में लोगों को असली सोने की ईंट बताकर नकली सोने की ईंट देने का धंधा जोरों पर है. इस जिले के शातिर देश के कोन- कोने में सोने की ईंट का लालच देकर सैंकड़ों लोगों से ठगी कर चुके हैं. दरअसल लोग रातों रात में करोड़पति बनने के लालच में इन ठगों के चक्कर में आ जाते हैं.

पलवल के होडल कस्बे में नकली सोने की ईंट देकर लोगों को ठगने वाले एक टटलू को अपराध शाखा पुलिस ने नेशनल हाइवे-2 पर हसनपुर चौक से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 11 नकली सोने की ईंटें भी बरामद की हैं. आरोपी की पहचान यूपी के जिला गौतमबुद्ध नगर थाना के गांव मेहंदीपुर निवासी यासीन के रूप में हुई है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पकडे गए आरोपी के खिलाफ यूपी के थाना जेवर में लूट, डकैती और ठगी के 18 मामले दर्ज हैं. वावजूद इसके ये आरोपी फरार चल रहा था.

Advertisement

जिला पलवल में आए दिन असली सोने की ईंट बताकर नकली सोने की ईंटें देकर लोगों से से ठगी की जाती है और यहां के शातिर टटलू देशभर में हजारों लोगों से ठगी कर चुके हैं. आरोपी ने दिल्ली के एक व्यापारी को फोन करके बताया था कि उसके घर में खुदाई के दौरान सोने की सैकड़ों ईंटें निकली हैं. वह इस बारे में किसी को नहीं बताना चाहता. क्योंकि इस समय पैसे के चक्कर में जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं.

उसने व्यापारी से कहा कि आपको हम सोने की ईंटें सस्ते दामो में दे देगें. लेकिन आरोपी ठग की यह बात पुलिस के किसी मुखबिर ने सुन ली और मुखबिर ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी यासीन को नकली सोने की ईंटों समेत होडल के हसनपुर चौक से पकड़ लिया.

आरोपी के पास से 11 नकली सोने की ईंटे बरामद हुई हैं. इन ईंटों का वजन 6 किलो 600 ग्राम बताया गया है. जांच अधिकारी नानक चन्द ने बताया कि यह आरोपी काफी समय से इस धंधे को अंजाम दे रहा है. यह कई लोगों को नकली सोने की ईंटें बेच चुका है.

पुलिस ने बताया कि अगर इस आरोपी को पकड़ा नहीं जाता तो यह दिल्ली में किसी बड़े व्यापारी को ये नकली सोने की ईंटें बेचकर भारी रकम वसूल लेता. पुलिस ने इस संबंध में जेवर पुलिस को भी सूचित कर दिया है. पुलिस ने पकडे गए आरोपी को अदालत पेश कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

Live TV

Advertisement
Advertisement