scorecardresearch
 

कांस्‍टेबल तोमर के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देगा गृह मंत्रालय

गृह मंत्रालय ने बस में बलात्कार मामले के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में गंभीर रूप से घायल होने की वजह से मारे गए दिल्ली पुलिस के हवलदार सुभाष चंद तोमर के परिजनों के लिये 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.

Advertisement
X

गृह मंत्रालय ने बस में बलात्कार मामले के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में गंभीर रूप से घायल होने की वजह से मारे गए दिल्ली पुलिस के हवलदार सुभाष चंद तोमर के परिजनों के लिये 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.

Advertisement

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, दिल्ली पुलिस द्वारा घोषित वित्तीय मदद के अलावा तोमर के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मुहैया करायी जायेगी.

इस बीच, एक चश्‍मदीद ने दावा किया है कि कांस्‍टेबल के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे. उसका दावा है कि कांस्‍टेबल के सड़क पर गिरने से लेकर अस्‍पताल जाने तक वह उनके साथ ही था. इस बयान से यह मामला और उलझ गया है.

गौरतलब है कि सामूहिक बलात्कार के खिलाफ रविवार को इंडिया गेट पर हिंसक प्रदर्शनों में घायल हुए 47 वर्षीय हवलदार की मंगलवार को मौत हो गई थी. तोमर करावल नगर इलाके में तैनात थे और उन्हें रविवार को इंडिया गेट पर प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाने के लिए बुलाया गया था.

Advertisement
Advertisement