scorecardresearch
 

26 जनवरी पर ड्रोन, हवाई हमले की आशंका, गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

अलर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन के 300 मीटर के दायरे में कोई भी हवाई आर्टिकल, ड्रोन, माइक्रो/लाइट एयरक्राफ्ट उड़ता नहीं दिखाई देना चाहिए.

Advertisement
X
26 जनवरी पर हवाई हमले की आशंका
26 जनवरी पर हवाई हमले की आशंका

Advertisement

गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से कई राज्यों की पुलिस के लिए चेतावनी जारी की है. गृह मंत्रालय ने ड्रोन और हवा से होने वाले संभावित हमलों को लेकर सुरक्षा चेतावनी जारी की है और पुलिस को आगाह किया है. राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा को लेकर खासतौर पर आगाह किया गया है.

गृह मंत्रालय ने इस बाबत दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुखों और चीफ सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखकर अलर्ट किया है.

पुलिस को जारी की गई चेतावनी में कहा गया है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ड्रोन और हवाई आर्टिकल से खतरा हो सकता है. चेतावनी में पुलिस को बताया गया है कि जहां-जहां भी छोटे एयरप्लेन उतरने की जगह है, वहां की सुरक्षा बढ़ाई जाए और उन जगहों की सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की जाए.

Advertisement

दिल्ली में राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा को लेकर विशेष तौर पर आगाह किया गया है. अलर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन के 300 मीटर के दायरे में कोई भी हवाई आर्टिकल, ड्रोन, माइक्रो/लाइट एयरक्राफ्ट उड़ता नहीं दिखाई देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement