दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो अमीर लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर उन्हें लूट लेते थे. पुलिस ने इस गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसमें दिल्ली पुलिस का एक कांस्टेबल और तीन लड़कियां शामिल हैं. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में पवन नाम के एक बिजनेसमैन ने शिकायत की थी कि एक गैंग ने उसे हनी ट्रैप में फंसा कर 15 लाख रुपये ऐंठ लिए हैं. क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जांच शुरू की तो कई चौंका देने वाले तथ्य सामने आए, जिसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए.
पुलिस ने हनी ट्रैप के इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया. इनसे पूछताछ हुई तो एक हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई. इस गैंग का मास्टर माइंड दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल प्रदीप निकला. उसने तीन लड़कियों के साथ इस गैंग में एक लोकल पत्रकार को भी शामिल किया हुआ था.
गैंग में शामिल लड़कियां अमीर लोगों को अपने जाल में फंसाती थीं. उनसे फोन पर बात करती और मिलने के लिए बुलाती. उन्हें अपने शिकार के बारे में पहले से ही पता होता था. शिकार जैसे ही लड़की से मिलने के लिए उनके फ्लैट पर जाता, वहां कांस्टेबल प्रदीप वर्दी में छापा मारने का नाटक करता.
फ्लैट पर आया शख्स डर जाता था. ये लोग उससे पैसों की मांग करते थे. पवन को भी इन्होंने ऐसे ही फंसाया था. उससे 25 लाख की मांग की थी. 15 लाख पवन दे चुका था, लेकिन ये गैंग उससे बाकि बचे 10 लाख रुपये मांग रहे थे. इससे परेशान हो कर पवन ने क्राइम ब्रांच को शिकायत कर दी.