हनीट्रैप केस की वजह से इस समय मध्य प्रदेश चर्चा में है. हनीट्रैप में पकड़ी गईं लड़कियों को पुलिस उनके गृहनगर में ले जाकर पूछताछ की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को 18 साल की मोनिका यादव को उसके गांव ले जाया गया जो राजगढ़ जिले में है.
सोमवार रात पुलिस मोनिका को लेकर उसके गांव पहुंची थी. गांव पहुंचने पर मोनिका ने सरपंच से कहा कि इस मामले में मुझे फंसाया जा रहा है, मुझे बचा लो. वहीं, पुलिस मोनिका के पिता हीरालाल को पूछताछ के लिए इंदौर लेकर आई. पुलिस ने मोनिका के पिता हीरालाल यादव से पूछताछ की. इसके साथ ही पुलिस ने गांव के सरपंच इंदर सिंह से भी पूछताछ की.
मोनिका के पिता ने मंगलवार को हनी ट्रैप मामले की आरोपी दोनों श्वेता जैन, बरखा और दो अन्य पुरुषों के खिलाफ इंदौर के पलासिया थाने में मानव तस्करी का केस दर्ज कराया. मोनिका के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी को रुपये और पढ़ाई कराने का लालच देकर गिरोह ने फंसाया था.
हनीट्रैप के खुलासे पर पढ़ें यह खबर : नेताओं के पीछे लगा था हनी ट्रैप गैंग, वीडियो बनाती थी मास्टरमाइंड
अच्छी पढ़ाई कराने और नौकरी दिलाने का लालच
पिता ने बताया कि उनकी आर्थिक हालत काफी खराब है, उनके पास 5-6 बीघा जमीन है, जिस पर पूरा परिवार निर्भर है. मोनिका को गिरोह ने अच्छी पढ़ाई कराने और नौकरी दिलाने का लालच दिया था और भोपाल ले गए थे.
हाई प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग से जुड़े मामले में सोमवार को इंदौर पुलिस आरोपी मोनिका को लेकर भोपाल रवाना हुई थी. भोपाल के बाद सोमवार देर रात पुलिस मोनिका के गांव राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ तहसील के सांवसी पहुंची. जिस समय पुलिस मोनिका के गांव पहुंची उस समय अधिकांश ग्रामीण सो चुके थे, कुछ लोग चौपाल पर मौजूद थे. इसलिए पुलिस मोनिका के घर नहीं गई.
मुझे फंसाया जा रहा है. इस कांड में बड़े-बड़े लोग शामिल
पुलिस ने मोनिका के पिता को कॉल कर गांव के बाहर ही बुलाया. पुलिस ने मोनिका के पिता हीरालाल यादव से पूछताछ की. इसके साथ ही पुलिस ने गांव के सरपंच इंदर सिंह से भी पूछताछ की. पूछताछ के दौरान मोनिका ने सरपंच से कहा कि मुझे बचा लो, मुझे फंसाया जा रहा है. इस कांड में बड़े-बड़े लोग शामिल हैं. मुझे ये लोग झांसा देकर ले गए कि तुमको हम पढ़ाएंगे और अच्छी नौकरी भी दिलवाएंगे. भोपाल ले जाने के बाद ये लोग मुझसे उल्टा-सीधा काम कराने लगे.
वहीं, इंदौर एसएसपी ने बताया कि मोनिका यादव आरोपी न होते हुए भी उसके साथ हुए क्राइम की विक्टिम है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी और उसमें जो भी संलिप्त पाया जायेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. अभी इस पूर मामले में जो भी दोषी पाया जाता है, उस पर कार्यवाही होगी.
एसएसपी ने कहा कि निश्चित तौर पर इस मामले में और भी लड़कियां इनकी शिकार हुई होंगी. ये विवेचना का विषय है. अगर शिकार हुई लड़कियां शिकायत करती हैं तो उस पर भी जांच की जाएगी. वहीं, एक अन्य लड़की का नाम भी सामने आया है जो भोपाल से आरती दयाल और मोनिका के साथ इंदौर आई थी. फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है. उसके पकड़े जाने के बाद और कई नए खुलासे हो सकते हैं.