scorecardresearch
 

करोड़ों रुपये थी डेरा की सालाना कमाई, हनीप्रीत पर था इनकम बढ़ाने का जिम्मा

दो साध्वियों से रेप का दोषी राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की कैद काट रहा है. लेकिन उससे जुड़े कारनामों के खुलासे का सिलसिला जारी है. डेरे के अनुयाइयों की आस्था से खिलवाड़ कर गुरमीत हर साल करोड़ों रुपए बटोर रहा था. गुरमीत की संस्थाओं को दान देने के लिए आयकर की छूट मिली हुई थी. इसके चलते उसने सरकार को करोड़ों का चूना लगाया.  

Advertisement
X
राम रहीम की करीबी हनीप्रीत
राम रहीम की करीबी हनीप्रीत

Advertisement

दो साध्वियों से रेप का दोषी राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की कैद काट रहा है. लेकिन उससे जुड़े कारनामों के खुलासे का सिलसिला जारी है. डेरे के अनुयाइयों की आस्था से खिलवाड़ कर गुरमीत हर साल करोड़ों रुपए बटोर रहा था. गुरमीत की संस्थाओं को दान देने के लिए आयकर की छूट मिली हुई थी. इसके चलते उसने सरकार को करोड़ों का चूना लगाया.  

एक आरटीआई एक्टिविस्ट की याचिका के जवाब में आयकर विभाग ने डेरा को थर्ड पार्टी कह कर वर्ष 2014-15 और उसके बाद के वर्षों के लिए उससे जुड़ी जानकारी देने से इनकार कर दिया. लेकिन इससे पहले के वर्षों की बात की जाए तो सिर्फ 2010-11 वित्त वर्ष के लिए ही डेरा सच्चा सौदा ने 50 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की थी.    

Advertisement

वित्त वर्ष 2010-11 के दौरान डेरा सच्चा सौदा की कर मुक्त आय 29.18 करोड़ रुपये रही. वही शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन की आय 16.52 करोड़ रुपये दिखाई गई. इसके अलावा परम पिता शाह सतनाम जी एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की आय भी 1.80 करोड़ रुपये रही. इनमें से 3 करोड़ करमुक्त आमदनी दिखाई गई.

डेरा से जुड़े सूत्रों की बात माने तो आय बढ़ाने का जिम्मा हनीप्रीत इंसा पर था. हनीप्रीत की सोशल नेटवर्किंग में अच्छी दखल थी. उसी के कहने पर राम रहीम ने म्यूजिकल नाइट्स और फिल्म निर्माण का धंधा शुरू किया. वह एक रात में लव चार्जर जैसे गीत गाकर करोड़ों रुपये बटोर लेता था. उसकी कई फिल्में सौ करोड़ी क्लब में शामिल दिखाई गईं.

पिछले 3-4 सालों के दौरान ही डेरा की आमदनी में कई गुना का उछाल आया. लेकिन बड़ा सवाल यही है कि डेरा की इतनी मोटी कमाई के बावजूद भी कोर्ट कमिश्नर और पुलिस को डेरा से महज 12000 रुपये ही नकद बरामद क्यों हुए? आखिर कहां गए डेरा के करोड़ों रुपये? हनीप्रीत आखिर 28 तारीख की रात को दो बड़े-बड़े सूटकेस में डेरे से लेकर कहां भागी थी?

पंचकूला में हिंसा फैलाने के लिए भाड़े के लोगों को देने के लिए 5 करोड़ रुपये आखिर कहां से आए थे? ये सब वो सवाल है जिनका जवाब पुलिस को ढूंढना है.

Advertisement
Advertisement