जेल में बंद गुरमीत राम रहीम के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह ने हनीप्रीत को एक शातिर लड़की करार देते हुए उस पर आरोप लगाया है कि उसने अपनी 38 दिनों की फरारी के दौरान डेरा का कैश और ज्वेलरी ठिकाने लगाई. खट्टा सिंह ने कहा कि हनीप्रीत रोहतक से लौटने के बाद दो दिनों तक डेरा में रही और उसके वहां रहने का मकसद सिर्फ संपत्ति को ठिकाने लगाना था.
खट्टा सिंह ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं है हनीप्रीत बहुत चालक लड़की है. उसने बाबा के साथ पहले आडंबर रचे. चाहे वह फिल्में हों या कुछ और. वह 40 दिन बाहर रही. इस दौरान उसने प्रॉपर्टी ओर कैश को ठिकाने लगाया."
खट्टा सिंह ने बताया कि जब हनीप्रीत डेरा में थी तो अपने परिवार के सदस्यों से बहुत कम मिलती-जुलती थी लेकिन अब जेल पहुंचते ही उसका परिवार दो बार उससे मुलाकात कर चुका है.
खट्टा सिंह ने कहा, "हनीप्रीत जेल में मिल रहे अपने रिश्तेदारों को बता रही है कि उसने कौन सी चीज कहां रखी है. अब उसके परिवार के सदस्य उसके द्वारा बताई गई जगहों से चीजें (रुपया-पैसा और ज्वेलरी) उठा रहे हैं."
खट्टा सिंह का दावा है कि उसके पास गुरमीत राम रहीम के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. गौरतलब है कि खट्टा सिंह गुरमीत राम रहीम का पूर्व ड्राइवर है. उसने कोर्ट को बताया था कि उसके पास गुरमीत राम रहीम के खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत हैं जो वह कोर्ट के समक्ष रखना चाहता है. उसने कोर्ट को यह भी बताया था कि वह पहले सुरक्षा के कारणों से अपने बयान से मुकर गया था पर अब सच बोलना चाहता है.
खट्टा सिंह ने हाल ही में हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी कि उसे फिर से अपनी गवाही देने के लिए मौका दिया जाए. उसके प्रार्थना पत्र पर गौर करते हुए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने उसे अपना एफिडेविट प्रस्तुत करने के लिए कहा था.
खट्टा सिंह का हो सकता है नारको टेस्ट
गुरमीत राम रहीम के गुरु शाह सतनाम के दोहते अवतार सिंह ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में खट्टा सिंह के खिलाफ याचिका दायर करके उसका नारको टेस्ट करवाने की मांग की थी. अवतार सिंह का आरोप है कि खट्टा सिंह बार-बार बयान बदल रहा है. उधर खट्टा सिंह के नारको टेस्ट कराए जाने की मांग को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने कहा है कि इस मांग को सीबीआई की विशेष अदालत के सामने रखा जाए.
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने खट्टा सिंह के नारको टेस्ट और उसके द्वारा द्वारा गवाही देने की याचिका पर सीबीआई से जवाब मांगा था लेकिन सीबीआई ने मंगलवार को जवाब दायर करने के लिए कोर्ट से और समय दिए जाने की मांग की है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 1 दिसंबर को होगी.