हनीप्रीत इंसां का मोबाइल फोन आखिर पंचकूला पुलिस के कब्जे में आ गया है. विपासना इंसां ने 9 घंटे की पूछताछ के बाद हनीप्रीत का मोबाइल फोन पंचकूला पुलिस की एसआईटी को सौंप दिया है.
पुलिस के तीसरे नोटिस पर पंचकूला के चंडीमंदिर थाने पहुंची विपासना से नौ घंटे तक पूछताछ चली. पुलिस ने विपासना को हनीप्रीत के सामने बिठाकर पूछताछ की. पूछताछ के बाद विपासना को रात करीब 8 बजे थाने से छोड़ा गया. माना जा रहा है कि विपासना ने पुलिस को कई चीजें वेरिफाई की हैं.
सूत्रों के मुताबिक विपासना इंसां से 9 घंटे की मैराथन पूछताछ के दौरान उसने एसआईटी के समक्ष कई अहम खुलासे किए हैं. पुलिस फिलहाल हनीप्रीत इंसां के मोबाइल फोन की जांच में जुटी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हनीप्रीत के मोबाइल फोन में कुछ भड़काऊ वीडियो हो सकते हैं. हनीप्रीत पर इल्जाम है कि उसने डेरा के लोगों द्वारा दिए गए भड़काऊ भाषण मंगवाकर उनको सोशल मीडिया पर वायरल किया था.
हनीप्रीत इंसां ने इस मोबाइल फोन का इस्तेमाल 26 अगस्त तक किया था और उसने इसी दिन इस मोबाइल फोन को डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन समिति की चेयरपर्सन विपासना इंसां को सौंप दिया था.
फिलहाल पुलिस मोबाइल फोन का रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है और उन भड़काऊ वीडियो क्लिप्स को हासिल करना चाहती है, जो हनीप्रीत ने कथित तौर पर सोशल मीडिया के जरिए वायरल किए थे.
पुलिस इस मोबाइल फोन से डिलीट किए गए डेटा को भी रिकवर करने की कोशिश में है. इसके लिए कुछ तकनीशियनों की मदद भी ली जाएगी.
कई सवालों का अभी मिलना है जवाब
आखिर हनीप्रीत इंसां ने अपना मोबाइल फोन विपासना को क्यों सौंपा था? क्या उसके पास सिर्फ एक ही मोबाइल फोन था और फिर 38 दिनों की फरारी के दौरान आखिर उसने कौन-सा फोन इस्तेमाल किया?
हनीप्रीत इंसान ने 17 सिम कार्ड और व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कौन-से फोन के जरिए किया? विपासना इंसां ने हनीप्रीत का मोबाइल पुलिस को सौंपने के अलावा उसका लैपटॉप और सीक्रेट डायरी भी सौंपी है या नहीं? फिलहाल इन बातों का खुलासा नहीं हो पाया है.
शुक्रवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद विपासना इंसां वापस सिरसा लौट गई. उसे 16 अक्टूबर के दिन फिर से पंचकूला के सेक्टर 23 थाना में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.