हरियाणा के फरीदाबाद में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक भाई ने अपनी बहन को बेहरमी के साथ मौत के घाट उतार दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मृतका लडकी बी.कॉम में पढ़ रही थी. उसके फूफा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि बल्लबगढ़ की रहने वाली लड़की का किसी लडके के साथ प्रेम प्रंसग चल रहा था. वह दो दिन से अपने प्रेमी के साथ ही थी.
दरअसल, लड़की एक दिन पहले अपने कॉलेज से पेपर देकर उनके घर आई थी. तब वह किसी लड़के से बात कर रही थी. इसी दौरान उसके भाई दीपक ने उसे बात करते देख लिया. वह उसे वापस घर ले गया और वहां कमरे में बंद करके उसकी जमकर पिटाई की.
पडोसियों ने लड़की को घायल अवस्था में बीके अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई. थाना शहर बल्लभगढ के एसएचओ योगेन्द्र की मानें तो लड़की को उसके भाई दीपक ने प्रेम प्रसंग के चलते रॉड से पीटकर बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया.
इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई दीपक और उसका परिवार फरार है. जांच अधिकारी योगेन्द्र के अनुसार इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.