scorecardresearch
 

लव मैरिज से नाराज पिता बना हैवान, नारी निकेतन में घुसकर बेटी को मार डाला

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पिता हैवान बन गया. वो लव मैरिज से नफ़रत करता था. वो अपनी मर्ज़ी से बेटी की शादी करना चाहता था. मगर, लड़की इसके लिए तैयार नहीं हुई और इसके बाद पिता ने एक खौफनाक साजिश को अंजाम दिया.

Advertisement
X
पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है
पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है

Advertisement

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पिता हैवान बन गया. वो लव मैरिज से नफ़रत करता था. वो अपनी मर्ज़ी से बेटी की शादी करना चाहता था. मगर, लड़की इसके लिए तैयार नहीं हुई और इसके बाद पिता ने एक खौफनाक साजिश को अंजाम दिया. उसने नारी निकेतन में रहने वाली अपनी बेटी को मार डाला.

रोंगटे खड़े कर देने वाली यह वारदात ग्वालियर के कांचीमल इलाके की है. जहां शांति निकेतन आश्रम (नारी निकेतन) में बामौर की रहने वाली सीमा गुर्जर को कोर्ट के आदेश पर रखा गया था. उसने घर से भागकर लव मैरिज की थी. नाबालिग सीमा ने अपने परिवार वालों के साथ जाने से इनकार कर दिया था. इसलिए कोर्ट ने उसे 16 फरवरी को उसे वहां भेजा था.

सीमा

शुक्रवार यानी 13 मई को सीमा के पिता कल्याण सिंह, चाचा लाखन गुर्जर और भाई उससे मिलने आश्रम पहुंचे. तीनों ने सीमा को जबरन समझाने की कोशिश की. लेकिन सीमा ने उनकी एक नहीं सुनी. इस बात से तीनों लोग खफा हो गए. और उन्होंने चाकू से सीमा पर हमला बोल दिया.

Advertisement

सीमा के पिता ने नाबालिग बेटी के पेट पर चाकू से कई वार किए. इस दौरान चाचा ने उस पर गोली चलाई. यह सब देखकर नारी निकेतन में मौजूद एक बुज़ुर्ग ने हमलावर को पकड़ लिया. तभी वहां आश्रम में रहने वाली एक गाय आ गई. और उसने एक हमलावार को टक्कर मारकर गिरा दिया.

आश्रम

गाय ने सींगों से हमलावर पर धावा बोल दिया. लेकिन हमलावर जान बचाकर वहां से भाग गया. एक तरफ झूठी शान के लिए इंसान जानवर बन गया और दूसरी तरफ एक जानवर ने इंसान की जान बचाने की कोशिश की. दरअसल, गाय को लगा कि उसके बछड़े पर हमला हो रहा है, इसलिए उसने सीमा के पिता और चाचा पर धावा बोल दिया.

निकेतन

सीमा को खून से लथपथ अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सीमा की हत्या के आरोप में उसके पिता, चाचा और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. अभी तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सके.

Advertisement
Advertisement