scorecardresearch
 

यूपीः युवक-युवती के शव मिले, ऑनर किलिंग की आशंका

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस इस मामले को आत्महत्या बताने में जुटी है. अभी तक मृतक युवक युवती की पहचान नहीं हो पाई है.

Advertisement
X
दोनो के शरीर पर चोट के निशान हैं
दोनो के शरीर पर चोट के निशान हैं

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस इस मामले को आत्महत्या बताने में जुटी है. अभी तक मृतक युवक युवती की पहचान नहीं हो पाई है.

खेत के पास मिली लाशें

मामला मुज़फ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कस्बे का है. बुधवार की सुबह लोगों ने एक खेत के पास दो लाशें पड़ी हुई देखी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर जाकर युवक और युवती की लाश को कब्जे में ले लिया. युवक युवती के शरीर पर चोट के निशान साफ दिख रहे थे.

हत्या की आशंका

इस दोहरे हत्याकांड की घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है. माना जा रहा है कि युवक युवती प्रेमी युगल थे. लेकिन उनके घरवालों को शायद रिश्ता मंजूर नहीं था इसलिए दोनों की हत्या कर दी गई. और शव यहां दूर फेंक दिए गए. इस तरह से यह मामला साफ तौर पर ऑनर किलिंग का नजर आ रहा है.

पुलिस बता रही है आत्महत्या

युवक और युवती के चेहरे पर जानलेवा चोट के निशान साफ गवाही दे रहे हैं कि इन दोनों की बर्बरता पूर्ण हत्या की गई है. उनके शरीर पर जख्म हैं. युवती के गले में फांसी का निशान है. मगर मुज़फ्फरनगर पुलिस इस डबल मर्डर को आत्महत्या बता रही है. बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी कमल सिंह यादव का कहना है कि प्रेमी युगल ने घर से भाग कर आत्महत्या कर ली है. उनका दावा है कि दोनों जहर खाकर जान दी है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दोनों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement