गुजरात के पाटन स्थित एक हॉस्टल में नाबालिग बच्चों से कुकर्म का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पीड़ित बच्चों ने हॉस्टल के वार्डन पर ही ये संगीन आरोप लगाए हैं. पुलिस ने वार्डन को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी वार्डन का नाम अशोक परमार है. वार्डन अशोक ने पांच से ज्यादा बच्चों के साथ शारीरिक छेड़खानी और कुकर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित बच्चों की मानें तो वार्डन पैर दबाने के बहाने उन्हें अपने पास बुलाता था और फिर वह उनके साथ शारीरिक छेड़खानी करता था.
हॉस्टल में गरीब परिवार के करीब 20 छात्र रहते हैं. रविवार रात भी वार्डन ने एक बच्चे को अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ कुकर्म किया. देर रात ही पीड़ित बच्चा वहां से भाग निकला और किसी तरह अपने घर पहुंचा. उसने अपनी मां को आपबीती सुनाई.
पीड़ित बच्चे की मां उसे लेकर हॉस्टल पहुंची और पुलिस को बुला लिया. पीड़ित बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह पिछले 14 महीनों से यहां रहा है. वार्डन किसी भी बहाने से उसे अपने बुलाता था और उसके साथ शारीरिक छेड़खानी करता था. रविवार रात वार्डन ने उसके साथ घिनौना काम किया.
पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर आरोपी वार्डन अशोक परमार के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पीड़ित बच्चों के बयान दर्ज कर रही है.