दिल्ली के करोल बाग में आग लगने के मामले में होटल अर्पित पैलेस के मालिक राकेश गोयल गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को राकेश गोयल के कतर से आने की सूचना मिली थी. पुलिस ने रविवार को बताया कि अपराध शाखा ने शनिवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गोयल को गिरफ्तार किया है. इससे पहले दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि गोयल इंडिगो की फ्लाइट 6ई 1702 में कतर में सवार हुए हैं.
पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश देव ने बताया कि गोयल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था, जिसके चलते आव्रजन अधिकारियों को सावधान किया गया. पहुंचते ही गोयल को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. गोयल को आज ही कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा और पुलिस उनकी रिमांड मागेगी ताकि आगे की जांच पड़ताल की जा सके.
करोल बाग के होटल अर्पित पैलेस में आग के बाद से होटल का मालिक फरार बताया जा रहा था. इस बीच, दिल्ली सरकार ने शहर में 57 होटलों के अग्नि सुरक्षा लाइसेंस रद्द कर दिया है. दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना था कि 80 होटलों का निरीक्षण किया गया और विभिन्न सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने के चलते यह निर्णय लिया गया. जैन ने ट्वीट किया, 80 होटलों का निरीक्षण किया गया जिसमें से कुल 57 का एनओसी रद्द कर दिया गया है. ये सभी होटल बंद होंगे.
करोल बाग के एक होटल में आग लगने के एक सप्ताह के भीतर यह कदम उठाया गया है. उस घटना में कुल 17 लोगों की मौत हुई थी जबकि अन्य घायल हुए थे. मंत्री ने कहा कि अग्निशमन विभाग ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने वाले अवैध निर्माणों और होटलों का पता लगाने के लिए शहर भर में अभियान तेज करेगा. नगर निगमों और पुलिस को इन प्रतिष्ठानों को सील करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
अग्निशमन विभाग ने गत बुधवार को 23 होटलों का निरीक्षण किया और पाया कि 13 होटल अग्नि सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन कर रहे हैं. विभाग ने गुरुवार को 22 होटलों का निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि 17 होटल नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. शुक्रवार को 35 होटलों का निरीक्षण किया गया जिसमें से 27 अग्नि सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करते हुए पाए गए.