हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक स्थानीय महिला कलाकार के साथ बलात्कार किए जाने की वारदात सामने आई है. आरोप है कि एक युवक ने पहले उस युवती को कार में लिफ्ट दी और बाद में सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया.
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में रहने वाली 20 वर्षीय रजनी (काल्पनिक नाम) भजन कीर्तन गाने का काम करती है. वह आए दिन देवी जागरणों और धार्मिक कार्यक्रमों में गीत और भजन गाती है. बुधवार की शाम वह राजस्थान से एक कार्यक्रम करके अपनी टीम के साथ वापस आई तो उसके साथियों ने उसे होडल बस स्टैंड पर छोड दिया.
रजनी वहीं होडल बस स्टैंड पर खड़ी होकर बल्लभगढ़ जाने वाली बस का इंतजार करने लगी. तभी हिमांशु नामक युवक कार से उसके पास आया और उसे बल्लभगढ़ छोड देने की बात कही. देर शाम हो रही थी तो रजनी उसकी बातों में आकर गाडी में बैठ गई.
इसी दौरान होडल से बल्लभगढ के बीच हिमांशु ने अपना असली रंग दिखाया. गाड़ी को सुनसान जगह पर रोककर उसने रजनी के साथ बलात्कार किया. इस दौरान रजनी चिखती चिल्लाती रही. लेकिन हिमांशु ने उसकी एक नहीं सुनी. वारदात के बाद वह रजनी को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया.
किसी तरह से बदहवास रजनी अपने घर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी घरवालों को दी. परिजनों ने सारा माजरा पुलिस को बताया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है. आरोपी की तलाश की जा रही है.