उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर इलाके में लगी भीषण आग से सैंकड़ो दुकानें जल कर खाक हो गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि दमकल की दर्जनों गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान होने की आशंका है.
ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर इलाके की मार्केट में बीती रात अचानक आग लग गई. आग इतनी तेज थी की देखते ही देखते पूरी मार्किट उसकी चपेट में आ गई. सूचना मिलते ही दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. कई घंटों की कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
हालांकि आग कैसे लगी, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि इस घटना में लगभग दो करोड़ रुपये का नुकसान होने की आशंका है. दुकान मालिकों की मानें तो काफी लोगों ने ब्याज पर पैसे लेकर यहां अपनी दुकाने बनाई थीं.
लेकिन बीती रात दुकानों में आग लगने की वजह से वहां काम करने वालों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. लगभग 250 से 300 दुकानें जलकर पूरी तरहा से ख़ाक हो गई हैं. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.