scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा: सैंकडों दुकानें आग में जलकर स्वाहा, दो करोड़ का नुकसान

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर इलाके में लगी भीषण आग से सैंकड़ो दुकानें जल कर खाक हो गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि दमकल की दर्जनों गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान होने की आशंका है.

Advertisement
X
आग लगने से करीब दो करोड़ का नुकसान होने की आशंका है
आग लगने से करीब दो करोड़ का नुकसान होने की आशंका है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर इलाके में लगी भीषण आग से सैंकड़ो दुकानें जल कर खाक हो गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि दमकल की दर्जनों गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान होने की आशंका है.

ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर इलाके की मार्केट में बीती रात अचानक आग लग गई. आग इतनी तेज थी की देखते ही देखते पूरी मार्किट उसकी चपेट में आ गई. सूचना मिलते ही दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. कई घंटों की कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

हालांकि आग कैसे लगी, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि इस घटना में लगभग दो करोड़ रुपये का नुकसान होने की आशंका है. दुकान मालिकों की मानें तो काफी लोगों ने ब्याज पर पैसे लेकर यहां अपनी दुकाने बनाई थीं.

Advertisement

लेकिन बीती रात दुकानों में आग लगने की वजह से वहां काम करने वालों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. लगभग 250 से 300 दुकानें जलकर पूरी तरहा से ख़ाक हो गई हैं. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement