scorecardresearch
 

केरलः दहेज से नाखुश था शख्स, पत्नी को कोबरा से कटवाया

कोल्लम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. राज्य की पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसकी पत्नी की मौत सांप के काटने से हुई थी.

Advertisement
X
सरोज और उसके दोस्त सुरेश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज गया (फोटो-गोपी उन्नीथन)
सरोज और उसके दोस्त सुरेश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज गया (फोटो-गोपी उन्नीथन)

Advertisement

  • केरल के कोल्लम जिले की है सनसनीखेज घटना
  • दहेज से नाखुश शख्स ने घटना को दिया अंजाम

केरल के कोल्लम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. राज्य की पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसकी पत्नी की मौत सांप के काटने से हुई थी.

प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि पति सोराज ने अपनी पत्नी उथरा को मारने के लिए सांपों का इस्तेमाल किया था. उथरा 7 मई को अंचल में मृत पाई गई थी. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उथरा की मौत सांप के काटने से हुई है.

ऐसे सामने आया मामला

असल में, उथरा के परिवार के सदस्यों को इस घटना पर संदेह हुआ क्योंकि मार्च में भी उसे सांप ने काट लिया था. जांच में पता चला कि पति सरोज सांप के जरिये पत्नी को मारने का पहला प्रयास फरवरी में ही कर चुका था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सरोज ने अपने दोस्त सुरेश की मदद से एक वाइपर (सांप) का जुगाड़ किया और इस सांप ने उथरा को काट लिया. सांप के काटने के बाद उथरा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से ठीक होने के बाद वह अपने माता-पिता के पास रहने अंचल में मायके चली गई.

पुलिस के मुताबिक पहले प्रयास में फेल रहने के बाद सरोज ने अपने पुराने दोस्त सुरेश की फिर मदद ली और अप्रैल में कोबरा का जुगाड़ कर लिया. 6 मई की रात को सोने के दौरान सरोज ने अपनी पत्नी उथरा के शरीर पर सांप को छोड़ दिया. सांप ने उथरा को दो बार काटा जबकि सरोज यह सब वहां बैठकर देखता रहा. बाद में उथरा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इस बार उसे बचाया नहीं जा सका और डॉक्टरों ने उथरा को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस का कहना है कि इस पूरी घटना के पीछे दहेज में मिले पैसे के लेनदेने का मामला है. बताया जा रहा है कि सरोज को सोने के गहने और नकद के तौर पर काफी दहेज मिले थे, लेकिन वह उथरा को लेकर खुश नहीं था. सरोज और पैसा चाह रहा था और किसी दूसरी महिला से शादी करके उसके साथ रहना चाहता था. फिलहाल सरोज और उसके दोस्त सुरेश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement