scorecardresearch
 

मधु विहार मर्डर केस: खाने में मिर्च अधिक होने पर कर दी बीवी की हत्या

दिल्ली के मधु विहार इलाके में अपनी पत्नी की हत्या कर उसके लाश को टुकड़े-टुकड़े करने के आरोपी पति ने पुलिस के सामने नया खुलासा किया है. 40 वर्षीय प्लंबर सुबोध ने पुलिस को बताया कि खाने में मिर्च अधिक होने की वजह से उसने आपा खो दिया और पत्नी की हत्या कर दी थी. इसके साथ ही सुबोध का 11 और 12 फरवरी की मध्य रात्रि को अपनी पहली पत्नी से, दूसरे विवाह को लेकर झगड़ा भी हुआ था, जिसकी वजह से दोनों के बीच में तल्खी थी.

Advertisement
X
दिल्ली के मधु विहार इलाके में हुई थी वारदात
दिल्ली के मधु विहार इलाके में हुई थी वारदात

Advertisement

दिल्ली के मधु विहार इलाके में अपनी पत्नी की हत्या कर उसके लाश को टुकड़े-टुकड़े करने के आरोपी पति ने पुलिस के सामने नया खुलासा किया है. 40 वर्षीय प्लंबर सुबोध ने पुलिस को बताया कि खाने में मिर्च अधिक होने की वजह से उसने आपा खो दिया और पत्नी की हत्या कर दी थी. इसके साथ ही सुबोध का 11 और 12 फरवरी की मध्य रात्रि को अपनी पहली पत्नी से, दूसरे विवाह को लेकर झगड़ा भी हुआ था, जिसकी वजह से दोनों के बीच में तल्खी थी.

जानकारी के मुताबिक, झारखंड का रहने वाला सुबोध दिल्ली के मधु विहार में परिवार के साथ रहता था. उसने दो शादी की थी. उसकी पहली पत्नी मनीषा थी, जो दो बच्चों के साथ झारखंड में ही रहती थी. तीन दिन पहले ही वह दिल्ली आई थी. यहां पर उसका सुबोध से दूसरी पत्नी को लेकर लगातार झगड़ा चल रहा था. इसके बाद सुबोध ने पीट-पीट कर मनीषा को मौत के घाट उतार दिया. उसका शव ठिकाने लगाने के लिए 13 फरवरी की सुबह बाजार चला गया.

Advertisement

सिर कटी लाश देख उड़ गए होश
सुबोध ने अपनी पत्नी की लाश के टुकड़े करने के लिए आरी और बैग खरीदा था. इसके बाद अपने घर आ गया. वहां उसने अपनी पत्नी मनीषा की लाश का सिर धड़ से अलग कर दिया. उसे बैग में भरा, लेकिन ठिकाने फिर भी नहीं लगा सका. उसकी हिम्मत जवाब दे गई. अपने दोस्त के पास गया. उसे पूरी हकीकत बता दी. दोस्त को यकीन नहीं हुआ, तो वह सुबोध के घर गया. वहां उसने देखा कि मनीषा की सिर कटी लाश बिस्तर पर पड़ी है, जिसे देख उसके होश उड़ गए.

दोस्त ने पुलिस को किया फोन
पुलिस ने बताया कि सुबोध ने अपने दोस्त से लाश को ठिकाने लगाने की तरकीब पूछी, लेकिन उसने होशियारी से काम लिया. वह सुबोध को पास के पार्क में ले गया. वहां जाकर कहा कि वह लाश को ठिकाने लगाने की तरकीब सोच रहा है, लेकिन उसने पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में ले लिया. इसके बाद सुबोध को गिरफ्तार करके जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो पूरा खुलासा हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 

Advertisement
Advertisement