यूपी के गाजियाबाद में रिश्तों के कत्ल की एक सनसीखेज वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर रह कोई हैरान है. यहां देवर के प्यार में गिरफ्त एक पत्नी ने अपने ही पति की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने शव को छुपा दिया. इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के मोदीनगर मे आशा नामक महिला की अपने देवर नीरज के साथ अवैध संबंध थे. आशा का पति सतेंद्र उस संबंध के आड़े आ रहा था. इसलिए दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई. शनिवार सुबह 4 बजे आशा और नीरज ने सतेंद्र के सिर और गर्दन पर प्रहार कर उसकी हत्या की कर दी.
इसके बाद दोनों ने उसकी लाश जंगल में ले जाकर छुपा दिया. इस वारदात के बाद जब सतेंद्र का कहीं कोई पता नहीं चला, तो उसके पिता ने मोदीनगर थाने पर में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज करके इस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. पूछताछ के दौरान सतेंद्र की पत्नी आशा और इसके देवर पर शक हुआ.
पुलिस ने जब आशा और नीरज से कड़ाई से पूछताछ की, तो दोनों ने सतेंद्र के कत्ल की बात कबूल कर ली. दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सतेंद्र की लाश को बरामद कर लिया है. उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस वारदात ने एक बार फिर रिश्तों के बीच जुर्म पर सवाल खड़े कर दिए हैं.