scorecardresearch
 

यूपीः पति ने पत्नी को जिंदा दफनाया

उत्तर प्रदेश में एक पति ने अपनी पत्नी को जिंदा मिट्टी में दफ्न कर दिया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
रेशमा को एक मैदान में जिंदा दबाया गया था
रेशमा को एक मैदान में जिंदा दबाया गया था

Advertisement

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक शौहर ने हैवानियत भरा ऐसा कारनामा अंजाम दिया कि हर कोई उसे सुनकर दंग रह गया. उस शौहर ने अपनी बीवी को जिंदा जमीन में दफ्न कर दिया. बीवी को जिंदा दफनाने से पहले शौहर ने अपनी बीवी को जमकर पीटा था.

कहते हैं इंसान गुस्से में शैतान बन जाता है. ऐसा ही कुछ इस हरदोई में भी हुआ. यह खूनी वारदात जिले के थाना शहर कोतवाली इलाके की है. जहां कन्हई पुरवा मोहल्ले में इरफान अपनी बीवी रेशमा और चार माह की बेटी के साथ रह रहा था. मगर पिछले तीन दिन से इरफान का परिवार लापता था. किसी का कुछ पता नहीं था.

रेशमा के मामा को जब इस बात की खबर मिली तो उसके घर पहुंचे. मगर किसी ने उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. सिर्फ इतना पता चला कि तीन दिन पहले इरफान और रेशमा के बीच किसी बात को लेकर जमकर झगड़ा हुआ था. तभी से पूरा परिवार लापता है.

Advertisement

रेशमा के मायके वालो ने फौरन इस बात की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर आकर पास पडोस में लोगों से पूछताछ की मगर कुछ पता नहीं चला. पुलिस और रेशमा के घर वाले लगातार इरफान के पूरे परिवार की तलाश कर रहे थे.

शुक्रवार को बच्चे मोहल्ले के पास ही ईंट भट्टे के मैदान में खेल रहे थे. उन्होंने मिटटी में लंबे बाल दबे होने की बात लोगों को बताई. यह खबर मिलते ही लोगों की भीड़ मैदान में जमा हो गई. और उस जगह खुदाई शुरू की गई जहां बाल दबे थे.

जैसे जैसे खुदाई होती जा रही थी. एक महिला की लाश सामने आने लगी थी. खुदाई पूरी होने पर लाश को बाहर निकाला गया. लाश रेशमा की थी. रेशमा के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए. उसके मामा अबरार ने आरोप लगाया कि उसकी भांजी रेशमा को पीटा गया. और बेहोशी की हालत में उसे ज़िंदा मिट्टी मे दफ्न कर दिया गया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने मौके पर जाकर लाश को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने पाया कि रेशमा के शरीर पर पिटाई और कटे के निशान थे. पुलिस के मुताबिक पिटाई के साथ-साथ उसके जिस्म पर चाकू से कई वार किए गए थे.

Advertisement

छानबीन में पता चला कि रेशमा के साथ इरफ़ान ने दूसरी शादी की थी. इससे पहले भी उसकी शादी हो चुकी थी. उसके दो बच्चे भी हैं. इस वारदात के बाद से इरफान और बच्चे भी लापता हैं.

लिहाजा, रेशमा के मामा की शिकायत पर पुलिस ने उसके शोहर इरफ़ान और उसके बेटे मोमीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement