हरियाणा के फरीदाबाद में शराब के नशे में धुत्त एक पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया. घायल अवस्था में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, यूपी निवासी रविन्द्र ने पुलिस में शिकायत दी कि उसने अपनी बहन रजनी की शादी सात मार्च, 2000 को फरीदाबाद निवासी अरूण से की थी. शादी के बाद अरूण शराब पीकर अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता रहता था. उससे मारपीट करता था.
रविन्द्र ने आरोप लगाया कि अरूण अक्सर उसकी बहन से पैसे छीनकर ले जाता था. उसे मां से पैसे मांगकर लाकर देने के लिए कहता था. गुरुवार की रात को अरूण शराब पीकर घर आया और पैसे मांगने लगा. उसकी बहन रजनी ने जब मना कर दिया तो उसने केरोसिन तेल डाल दिया.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला के भाई की तहरीर के अनुसार अरूण ने उसकी बहन को जिंदा जला दिया. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.