यूपी के मेरठ में एक युवक ने पत्नी के प्रेमी के साथ चले जाने से दुखी होकर जहर खाकर जान दे दी. मृतक युवक के परिजनों ने पत्नी और प्रेमी पर मारपीट करने और आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर घटना की जांच शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के थाना खरखौदा क्षेत्र के कांशीराम आवासीय कालोनी में बिट्टू उर्फ हितेश रहता था. वह टेम्पो चलाता था. उसकी शादी करीब 12 साल पहले शास्त्रीनगर निवासी पूजा से हुई थी. पूजा के पहले पति की मौत हो गई थी. पहले पति से उसे एक बेटा भी था. बिट्टू से शादी के बाद उसके दो बेटियां हुई.
बच्चे छोड़ प्रेमी संग रहने लगी पत्नी
आरोप है कि कुछ दिनों से पूजा की नजदीकियां शास्त्रीनगर निवासी नरेन्द्र नाम के युवक से हो गई थी. नजदीकियां इतनी बढ़ी की दो माह पहले पूजा अपने बच्चों को बिट्टू के पास छोड़ कर नरेन्द्र के साथ रहने लगी थी. काफी प्रयासों के बाद भी बिट्टू अपनी पत्नी को घर वापस लाने में सफल नहीं हो पाया.
पत्नी वापस नहीं आई तो दे दी जान
पुलिस मुताबिक, सोमवार सुबह बिट्टू ने अपने तीनों बच्चों के साथ अपनी जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय लिया. इसके लिए पहले उसने अपने तीनों बच्चों को सल्फास मिला हुआ दूध पीने को दिया, लेकिन दुर्गंध होने के कारण उन्होंने दूध पीने से इंकार कर दिया. इस पर उसने अकेले ही दूध पी लिया.