उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक पति ने अवैध संबंध के शक में चाकू से अपनी पत्नी की नाक काट डाली. विवाहिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी पति वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.
दिल दहला देने वाली यह घटना शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र की है. जहां नरौठा गांव में संजीव अपनी पत्नी कमलेश के साथ रहता था. संजीव को शक था कि उसकी पत्नी के किसी दूसरे मर्द के साथ अवैध संबंध हैं. इसी शक में आए दिन वह उसकी पिटाई भी करता था.
पति की मार और तानों से परेशान होकर कमलेश ने हमेशा के लिए अपने मायके जाने की बात कही. इस बात से संजीव का पारा और बढ़ गया. उसे लगा कि अगर उसकी पत्नी मायके गई तो उसके अवैध संबंध परवान चढ़ने लगेंगे. इसी बात से नाराज होकर कमलेश के पति ने सोते वक़्त चाकू से उसकी नाक काट दी.
महिला की नाक पर हमला इतना जबरदस्त था कि नाक का एक बड़ा हिस्सा कटकर अलग हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया. महिला को गंभीर हालात में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी शाहजहांपुर मनोज कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत मिलने के बाद आरोपी पति और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अब आरोपी पति की तलाश कर रही है.