फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक हैवान पिता ने पत्नी के चरित्र पर शक के चलते अपनी 7 साल की बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. क्राइम ब्रांच ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, 8 अक्टूबर की रात ग्रीन फील्ड पुलिस स्टेशन में एक 7 साल की बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी. बच्ची के पिता राजकुमार ने यह शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने तफ्तीश शुरु की तो 10 अक्टूबर को बच्ची की लाश पहाड़ियों में बनी खान के पानी के अंदर मिली. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई.
क्राइम ब्रांच ने बच्ची के पिता राजकुमार पर शक जताया. जिसके बाद सख्ती से पूछताछ में राजकुमार ने जो खुलासा किया, उसे सुनकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. राजकुमार ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. पत्नी को सबक सिखाने के लिए ही उसने अपनी बेटी की हत्या की थी.
पुलिस के मुताबिक, 8 अक्टूबर की रात राजकुमार ने जमकर शराब पी थी. जिसके बाद घर आकर उसका पत्नी के साथ झगड़ा हुआ. जब पत्नी सोने चली गई तो राजकुमार ने कमरे में सो रही बेटी को चुपचाप उठाया और पहाड़ियों में ले जाकर उसकी पानी में डुबोकर हत्या कर दी. किसी को उस पर शक न हो इसके लिए वह खुद पुलिस स्टेशन गया और बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आरोपी पिता राजकुमार अब अपने गुनाह पर पछतावा कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने हैवान बने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जरा से शक में अपने ही खून की हत्या से परिवार के सभी लोग सन्न हैं. राजकुमार की पत्नी ने आरोपी पति के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है.