मध्य प्रदेश में एक पति ने शक की वजह से अपनी पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. पत्नी के चरित्र पर शक होने के चलते पति ने गर्म चिमटे से उसके चेहरे को दाग दिया. इसके कारण पत्नी दो दिनों तक बेहोश रही. घटना के बाद से पति फरार है. पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, ये घटना शिवपुरी की है. यहां आदिवासी बहुल ग्राम अमोल में रमा बाई नाम की महिला को उसके ही पति ने चरित्र की शंका के चलते शराब के नशे में इतनी जगह दागा कि वह अपने घर में दो दिन बेहोश पड़ी रही. मंगलवार को जब उसे होश आया तब वह अपनी बहन के घर गई.
शराब के नशे में में शरीर दागा
महिला के पति ने उसे गर्म चिमटे और हंसिए से इतनी बुरी तरह दागा कि उसके चेहरे, पीठ और हाथ समेत शरीर के कई हिस्सों पर निशान बन गए. उसका पति उस पर शक किया करता था. इसकी वजह से आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. सोमवार को उसने शराब के नशे में इस वारदात को अंजाम दिया.
पत्नी के चरित्र पर था शक
महिला के मुताबिक, उसका पति उस पर किसी गैर मर्द के साथ संबंध रखने का शक किया करता है. पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने महिला के बयान लेकर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी पति की तलाश की तलाश की जा रही है.