एक पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. वह उस पर नजर रखने लगा. दोनों के बीच इसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा होने लगा. एक दिन शक की इंतेहा हो गई और सनकी पति ने अपनी पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और उसकी लाश को घर के आंगन में ही गाड़ दिया.
घटना राजस्थान के जोधपुर स्थित बनाड़ थाने की है. आरोपी पति का नाम कालूराम है. पुलिस के मुताबिक, कालूराम को अपनी पत्नी भंवरी के चरित्र पर शक था. इसी शक की वजह से आए दिन उनके बीच झगड़ा होने लगा. कालूराम के शक करने की वजह से नाराज होकर भंवरी अपने मायके में रहने लगी.
मगर कालूराम के सिर पर तो शक का ऐसा भूत सवार था कि उसने अपनी पत्नी भंवरी की हत्या का प्लान बना डाला. कालूराम ने बीते 27 मार्च को रुपये देने के बहाने भंवरी को अपने घर बुलाया. कालूराम ने उसी रात भंवरी की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी.
वारदात को अंजाम देने के बाद कालूराम ने भंवरी की लाश को घर के आंगन में ही गाड़ दिया. अगले दिन कालूराम खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और पुलिस को पत्नी के गुमशुदा होने की सूचना दी. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की और कुछ वक्त बाद ही पुलिस के सामने कालूराम की पोल खुल गई.
जोधपुर के एएसपी श्रीमन मीणा ने बताया, कालूराम जब भी पुलिस स्टेशन आता तो पत्नी के लिए बेतहाशा रोने का नाटक करने लगता. भंवरी के परिजनों के बयान और कालूराम के इसी नाटक पर पुलिस को शक हो गया. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर कालूराम के घर की तलाशी ली.
पुलिस को घर के आंगन में खुदाई के निशान मिले. पुलिस ने एसडीएम जोधपुर की मौजूदगी में उस जगह की खुदाई करवाई तो वहां से भंवरी का शव मिल गया. पुलिस ने फौरन कालूराम को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस कालूराम से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है.