scorecardresearch
 

यूपीः आईपीएल के लिए सट्टे में दांव पर लगाया पत्नी को

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सट्टेबाज ने आईपीएल के दौरान अपनी पत्नी को गारंटी बनाकर लोगों से उधार ले लिया और पैसा मैच पर लगा दिया. सट्टे में हार जाने के बाद सब कुछ लुटाकर आरोपी घर से फरार हो गया. पैसा देने वालों ने उसकी पत्नी के साथ अश्लील हरकतें भी कर डाली. परेशान पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सट्टेबाज ने आईपीएल के दौरान अपनी पत्नी को गारंटी बनाकर लोगों से उधार ले लिया और पैसा मैच पर लगा दिया. सट्टे में हार जाने के बाद सब कुछ लुटाकर आरोपी घर से फरार हो गया. पैसा देने वालों ने उसकी पत्नी के साथ अश्लील हरकतें भी कर डाली. परेशान पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.

मामला कानपुर के गोविन्द नगर थाना इलाके का है. चार ब्लाक में रहने वाला सरदार रविंदर सिंह बैट्री का कारोबार करता है. इसके परिवार में पत्नी जसमीत कौर और सात साल बेटा शिफ़त है. रविंदर की शादी दस साल पहले फैजाबाद की रहने वाली जसमीत कौर से हुई थी.

शनिवार को जसमीत कौर पुलिस थाने पहुंची और बताया कि रविंदर ने उसे आईपीएल के सट्टे में दांव पर लगा दिया है. उसने पुलिस को बताया कि उसका पति रविंदर पिछले कई साल से सट्टा खेल रहा था. अब वह सट्टा खिलाने भी लगा था.

Advertisement

इसी दौरान रविंदर ने पत्नी से कहा कि उसे शेयर मार्केट में बहुत बड़ा नुकसान हो गया है. और वह जसमीत को अपने मायके से 17 लाख रुपये उधार लाने के लिए कहने लगा. जब जसमीत ने इस बात का विरोध किया तो उसने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा.

मजबूर होकर जसमीत ने यह बात अपने मायकेवालों को बताई. उन्होंने रविंदर का 17 लाख रुपये कर्ज चुकता किया. मगर इसके बाद भी रविंदर ने सट्टा खेलना बंद नहीं किया. वह फिर से कर्ज लेकर सट्टा लगाने लगा. जसमीत ने बताया कि उसके पति ने उसे गारंटी बनाकर कई लोगों से उधार ले लिया.

जसमीत के मुताबिक वह फिर से लाखों के कर्ज में डूब गया. वह मकान बेचने पर अमादा हो गया. परिवार भुखमरी की तरफ बढ़ने लगा. तो जसमीत ने घर में ही बुटीक का काम काम डाल दिया. जिससे वह परिवार का खर्च और बच्चे की पढाई का खर्च उठाने लगी.

इसी दौरान पैसे की वसूली के लिए लोग उसके घर आने लगे. देनदारी बढ़ी को रविंदर घर छोड़कर भाग गया. वसूली करने वाले उसके घर आकर जसमीत से अश्लील बातें करने लगे. तब जसमीत ने एक स्थानीय नेता अभिजीत सिंह छाबड़ा की मदद से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

छाबड़ा ने बताया कि रविंदर अपनी पत्नी को गिरवी रख कर सट्टा खेलता था. वह पत्नी से दोबारा रुपये लाने की जिद कर रहा था. कर्ज मांगने वालो में राजू, मिंटू मीट वाला, नीटू सरदार समेत एक दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं. पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर उसके पति के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. लेकिन पुलिस महिला को गिरवी रखने की बात से इंकार कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement