यूपी के संभल जिले के एक गांव में देर रात सड़क पर टहल रहे पति-पत्नी के साथ बदमाशों ने हाथापाई करते हुए महिला को अगवा करने कोशिश की. पति ने जब बदमाशों का विरोध किया, तो उसे गोली मारकर फरार हो गए. गंभीर हालत में पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, संभल के हरिपुर मिलक गांव निवासी हरवीर सिंह की दो महीने पहले ही पिथौरागढ़ की रहने वाली मनीषा के साथ शादी हुई थी. शनिवार देर रात करीब एक बजे बिजली चली जाने के कारण दंपति गर्मी की वजह से घर के बाहर आकर सड़क किनारे टहल रहे थे. इसी बीच बदमाशों से भरी एक लाल रंग उनके पास आकर रुकी.
बताया जा रहा है कि कार से उतर कुछ युवकों ने मनीषा से छेड़खानी करते हुए उसे अपनी कार में खींचने लगे. पीड़ित पति ने इसका विरोध किया और देखते ही देखते मारपीट होने लगी. इसी बीच बदमाशों के एक साथी ने हरवीर को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर आए, जिस कारण आरोपी मौके से फरार हो गए.
घायल हालत में पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बात सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और मनीषा के बयान पर अज्ञात बदमाशों के केस दर्ज किया. फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. लोग सहमे हुए हैं.