हरियाणा के पानीपत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आदमी दरिंदगी की किस हद तक गिर सकता है, इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका दिया. इतना ही नहीं, आरोपी ने अपनी 12 दिन की बच्ची का भी कत्ल कर दिया.
मामला पानीपत के कुराड़ गांव का है. पुलिस के मुताबिक, यहां स्थित एक पोल्ट्री फार्म में एक महिला का शव पेड़ से लटका होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू कर दी.
पुलिस को कत्ल की गुत्थी सुलझाने में ज्यादा समय नहीं लगा और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूछताछ में नेपाली मूल के युवक ने अपनी पत्नी और 11 दिन की बच्ची की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. नेपाली युवक गांव में ही एक पोल्ट्री फार्म पर काम करता है.
उसका परिवार भी उसके साथ रहता है. अभी 12 दिन पहले ही उसकी पत्नी ने एक लड़की को जन्म दिया था. रविवार को आरोपी अपनी पत्नी और बेटी को अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर घर लाया था. फिलहाल पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
वहीं पुलिस को अभी तक बच्ची का शव नहीं मिला है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पत्नी की लाश के पास ही बच्ची का भी शव रखा था लेकिन शव वहां से गायब है.