scorecardresearch
 

पत्नी की हत्या का राज छुपाने के लिए बेटे को दी 10 रुपये की रिश्वत

यूपी के अमरोहा जिले में एक पति ने घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी की इस हरकत को उसके बेटे ने देख लिया. इसके बाद उसने इस वारदात के बारे में किसी से ना बताने के लिए अपने बेटे को 10 रुपये रिश्वत दे दी, लेकिन 6 साल के मासूम ने पुलिस के सामने अपनी मां की हत्या का राज खोल दिया.

Advertisement
X
घरेलू कलह के चलते पत्नी की हत्या
घरेलू कलह के चलते पत्नी की हत्या

यूपी के अमरोहा जिले में एक पति ने घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी की इस हरकत को उसके बेटे ने देख लिया. इसके बाद उसने इस वारदात के बारे में किसी से ना बताने के लिए अपने बेटे को 10 रुपये रिश्वत दे दी, लेकिन 6 साल के मासूम ने पुलिस के सामने अपनी मां की हत्या का राज खोल दिया.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला अमरोहा जिले के गजरौला थाने के पखरोला गांव का है. वहां के निवासी आजम ने घरेलू कलेश के चलते अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी. पिता को अपनी मां को मौत के घाट उतारते हुए उसके मासूम बेटे ने देख लिया. इस जुर्म को छिपाने के लिए उसने बेटे हाशम को 10 रुपये दिए.

एएसपी ने बताया कि इस वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहां जब पूछताछ की गई तो मासूम बच्चे ने पिता का राज उगल दिया. उसने बताया कि उसके सामने ही पिता ने उसकी मां की हत्या की है. इसे छुपाने के लिए रिश्वत भी दी है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement