यूपी के इलाहाबाद में एक व्यक्ति ने सिर्फ इस बात पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी कि उसने फिर बेटी को जन्म दिया. पति ने बेलन से सिर पर वार कर पत्नी की जान ले ली. आरोपी पति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
जानकारी के मुताबिक, नवाबगंज इलाके में लाखन सिंह अपनी पत्नी सीमा सिंह के साथ रहता था. पांच सितंबर को सीमा ने एक बेटी जन्म दिया था. इसके पहले से उसके तीन बेटियां हैं. लाखन सिंह चाहता था कि उसे इस बार लड़का ही पैदा हो, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
इस बात को लेकर आए दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा. सोमवार सुबह लाखन ने पत्नी सीमा के सिर पर बेलन से जोरदार वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर सीमा के मायकेवाले भी पहुंचे.
पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद से आरोपी लाखन सिंह फरार है. मामले की छानबीन की जा रही है. सीमा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.