दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी के साथ मौत की नींद सुला दिया. वारदात के बाद आरोपी पति फरार हो गया था लेकिन वह जल्द ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात गाजियाबाद के अर्थला इलाके में हुई थी. दरअसल, यहां रहने वाले राकेश का आए दिन अपनी पत्नी सुमिश्रा के साथ झगड़ा होता था. आए दिन वो पत्नी के साथ मारपीट करता था.
कुछ दिन पहले भी राकेश और उसकी पत्नी के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई थी. उसके बाद दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. आस-पास के लोग भी तमाशबीन बने रहे. इसी दौरान राकेश ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया. और सुमिश्रा अपनी बहन के पास रहने चली गई.
कुछ दिन बाद राकेश अपनी पत्नी को लेने उसकी बहन के घर गया. लेकिन सुमिश्रा ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया. इसी बात से नाराज से होकर राकेश ने एक तेज़धार चाकू से अपनी पत्नी सुमिश्रा पर ताबड़तोड़ वार किए. और सुमिश्रा लहुलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ी. और थोड़ी देर तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई. पत्नी हत्या करने के बाद राकेश मौके से फरार हो गया.
मृतका सुमिश्रा के घरवालों ने राकेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस तभी से राकेश की तलाश में जुटी थी. बीती रात पुलिस को खबर मिली कि राकेश साहिबाबाद रेलने स्टेशन के पास देखा गया है.
थाना प्रभारी हरदयाल यादव ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने साहिबाबाद रेलने स्टेशन पर जाल फैलाकर आरोपी पति राकेश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया चाकू भी बरामद कर लिया है.
पकड़े जाने के बाद आरोपी राकेश ने पुलिस को बताया कि उसका पत्नी सुमित्रा के साथ झगड़ा होता था. कुछ समय पहले उसने अपनी पत्नी सुमित्रा को मारपीट के बाद घर से निकाल दिया था. वह बहन के घर पर रह रही थी. उसने वापस आने से इंकार कर दिया था इसलिए उसने पत्नी की हत्या कर दी.
पुलिस ने पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई पूरी की और राकेश को स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.