scorecardresearch
 

युवती ने किया प्रेम विवाह, धर्म परिवर्तन से इनकार पर पति ने कर दी हत्या!

पुलिस ने कहा कि सोनभद्र में एक 23 वर्षीय महिला की हत्या हो गई जिसने कथित तौर पर शादी के बाद धर्म बदलने से मना कर दिया था. पुलिस ने हत्या के मामले में उसके पति और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धर्म परिवर्तन नहीं करने पर युवती की हत्या
  • महिला के पति पर हत्या का आरोप
  • शादी के बाद धर्म परिवर्तन नहीं करना चाहती थी युवती: पुलिस

उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन नहीं करने पर हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोनभद्र के जंगलों में पुलिस को एक  23 वर्षीय युवती की लाश मिली थी. पुलिस के मुताबिक प्रेम विवाह करने के बाद धर्म परिवर्तन करने से इनकार करने पर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी गई.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि सोनभद्र में एक 23 वर्षीय महिला की हत्या हो गई जिसने कथित तौर पर शादी के बाद धर्म बदलने से मना कर दिया था. पुलिस ने हत्या के मामले में उसके पति और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.

सोनभद्र के एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि महिला का शव सोमवार को चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर के पास एक वन क्षेत्र में मिला था.  एसपी के मुताबिक मृतक की पहचान प्रीत नगर के रहने वाले लक्ष्मी नारायण की बेटी के तौर पर हुई है. जूते और कपड़ों से पिता ने अपनी बेटी प्रिया सोनी की पहचान की.

लक्ष्मी नारायण ने पुलिस को बताया था कि करीब डेढ़ महीने पहले प्रिया ने परिवार की मर्जी के खिलाफ एजाज अहमद नाम के शख्स से शादी की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि एजाज उनकी बेटी पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था, जिससे वो सहमत नहीं थी.

Advertisement

पिता के मुताबिक, बेटी के धर्म परिवर्तन से मना करने पर गुस्साए एजाज ने अपने दोस्त शोएब की मदद से उसे जंगली इलाके में ले जाकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस ने कहा कि आरोपियों को ढूंढने के लिए टीमें तैनात की थीं और गुरुवार की सुबह बग्गा नाला पुल से आरोपी को दबोच लिया गया. मृतक का मोबाइल फोन, एक चाकू, लोहे की रॉड और कार भी बरामद हुई है. आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement