scorecardresearch
 

गुरुग्राम: अफेयर के शक में पति ने पत्नी की हत्या, बेटे की शिकायत पर गिरफ्तार

गुरुग्राम में एक पति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी. पति को शक था कि पत्नी का अफेयर कहीं चल रहा है. हत्या के बाद बेटे ने ही अपने पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
गुरुग्राम: अफेयर के शक में पति ने पत्नी की हत्या
गुरुग्राम: अफेयर के शक में पति ने पत्नी की हत्या

Advertisement

गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कथित तौर पर इसलिए कर दी क्योंकि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था.

'पति, पत्नी और वो' के शक ने एक और विवाहिता की जिंदगी खत्म कर दी. मामला गुरुग्राम के न्यू कालोनी थाना क्षेत्र का है, जहां प्रेम प्रकाश नाम के व्यक्ति ने अपनी 39 वर्षीय बीवी की मात्र इस बात पर बेरहमी से हत्या कर दी क्योंकि प्रेम प्रकाश को अपनी बीवी के चरित्र पर शक था.

मृतक महिला का नाम सीमा है. हत्या का मामले सामने आने के बाद बेटे ने ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. साथ भी यह भी पड़ताल कर रही है कि हत्या की वजह क्या थी.

Advertisement

नई बस्ती इलाके में मकान की दूसरी मंजिल से धक्का देकर हत्यारोपी प्रेम प्रकाश ने अपनी बीवी सीमा की हत्या कर दी थी.

पुलिस ने आरोपी के बारे में जो जानकारी दी है उसके मुताबिक पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. आरोपी अक्सर अपनी पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाता जिसके बाद लड़ाई की नौबत आ जाती. हत्यारोपी प्रेम प्रकाश एक्यूप्रेशर का काम करता है.

किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि सोमवार देर रात यह झगड़ा इतना भयानक मोड़ ले सकता है कि हत्या हो जाए. पुलिस ने 39 वर्षीय महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement