scorecardresearch
 

महाराष्ट्रः पत्नी ने दी पति के कत्ल की सुपारी, दो लाख में कराया मर्डर

ये कहानी किसी बॉलीवुड थ्रिलर से कम नहीं. एक पत्नी ने ही दो लाख रुपये की सुपारी देकर भाड़े के हत्यारों से अपने पति का कत्ल करवा दिया. शुक्रवार रात को कत्ल के बाद इसे लूट की वारदात दिखाने की कोशिश भी की गई. ये सारी चालाकी औरंगाबाद पुलिस के सामने धरी की धरी रह गई. औरंगाबाद ने पुलिस ने 24 घंटे में ही इस मर्डर की गुत्थी को सुलझा लेने में कामयाबी पाई.

Advertisement
X
पत्नी ने कराया पति का मर्डर
पत्नी ने कराया पति का मर्डर

Advertisement

ये कहानी किसी बॉलीवुड थ्रिलर से कम नहीं. एक पत्नी ने ही दो लाख रुपये की सुपारी देकर भाड़े के हत्यारों से अपने पति का कत्ल करवा दिया. शुक्रवार रात को कत्ल के बाद इसे लूट की वारदात दिखाने की कोशिश भी की गई. ये सारी चालाकी औरंगाबाद पुलिस के सामने धरी की धरी रह गई. औरंगाबाद ने पुलिस ने 24 घंटे में ही इस मर्डर की गुत्थी को सुलझा लेने में कामयाबी पाई.

शुक्रवार देर रात शहर के सतारा इलाके स्थित छत्रपति नगर में बैंक मैनेजर जितेंद्र नारायण होल्कर की हत्या से हड़कंप मच गया था. होल्कर सेंट्रल बैंक की शेकाता ब्रांच में मैनेजर थे. पुलिस ने इस मामले में रविवार को जितेंद्र की पत्नी भाग्यश्री को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक 38 वर्षीय भाग्यश्री ने पति की हत्या के लिए एक स्थानीय नेता किरण काशीनाथ गतोरे से संपर्क किया. गतोरे को भाग्यश्री पहले से जानती थी. भाग्यश्री ने पति की हत्या के लिए दो लाख रुपये सुपारी देना मंजूर किया था. गतोरे ने जितेंद्र की हत्या के लिए दो भाड़े के हत्यारों को तैयार किया.

Advertisement

सुपारी किलर्स को दस हजार रुपये एडवांस में और बाकी रकम हत्या के बाद देने की बात कही गई. डीसीपी राहुल श्रीरामे ने बताया कि जितेंद्र की हत्या की प्लानिंग बीते डेढ़ माह से चल रही थी. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे दो हत्यारे घर में घुसे और जितेंद्र की गला रेत कर हत्या कर दी.

कोई शक ना हो इसलिए भाग्यश्री को दूसरे कमरे में बंद कर दिया गया. पुलिस ने खुलासा किया कि हत्यारों के लिए दरवाजा भाग्यश्री ने ही खोला था. हत्या शुक्रवार रात को हुई लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को शनिवार सुबह दी गई. पुलिस ने जांच के तहत सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो इसमें दो लोग स्पोर्ट्स बाइक से भागते नजर आए. यही बाइक 6 दिन पहले की सीसीटीवी फुटेज में जितेंद्र के घर के बाहर भी खड़ी नजर आई. पुलिस ने बाइक के नंबर को ट्रेस किया तो ये बाइक किरण गतोरे की निकली. किरण गतोरे से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया. इसके बाद गतोरे, दोनों सुपारी किलर्स और भाग्यश्री को गिरफ्तार कर लिया गया.

 

 

Advertisement
Advertisement