हरियाणा में एक सनकी पति ने शादी के महज 4 महीने बाद ही पत्नी के चरित्र पर शक की वजह से उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति ने वारदात की प्लानिंग करते हुए पत्नी को जमीन में दफनाने के लिए गड्डा भी खोद लिया था. ऐन मौके पर प्लान बदलते हुए आरोपी ने पत्नी की लाश को बैग में पैक कर नाले में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हत्या की यह चौंकाने वाली वारदात हरियाणा के फरीदाबाद की है. उमेश और दीपिका की शादी को महज चार महीने ही बीते थे कि उमेश को दीपिका के चरित्र पर शक होने लगा. इस वजह से आए दिन दोनों के बीच झगड़े होने लगे. जिसके बाद उमेश ने दीपिका को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया.
25 अक्टूबर के दिन वारदात को उमेश ने उस वक्त अंजाम दिया जब घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे. उमेश अपनी पत्नी दीपिका को कोचिंग सेंटर से घर लेकर आया और घुमाने के बहाने अपने प्लॉट पर ले गया. प्लॉट के पास ही उसने दीपिका का गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को घर लाकर बाथरुम में बंद कर दिया.
दो दिनों तक लाश को बाथरुम में रखा बंद
उमेश ने दो दिनों तक दीपिका की लाश को बाथरुम में बंद रखा. 27 अक्टूबर को उमेश दिल्ली गया और वहां से एक बड़ा बैग खरीदकर लाया. उमेश पत्नी की लाश को बैग में पैक कर ठिकाने लगाने के मकसद से घर से निकला. दरअसल उमेश ने पत्नी की लाश को ठिकाने लगाने के लिए एक गड्डा भी खोद लिया था.
जाम के चलते लाश को फेंक दिया नाले में
पल्ला पुल के जाम होने के चलते उमेश लाश दफनाने के लिए अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाया तो वह लाश को पास ही के बुढिया नाले में फेंककर फरार हो गया. इस बीच परिवार के सदस्यों ने वापस आने पर दीपिका को लापता पाया और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
पूछताछ में खुला कत्ल का राज
दीपिका की छानबीन में जुटी पुलिस को 11 नवंबर को बुढिया नाले के पास बैग में लाश होने की सूचना मिली, जिसकी शिनाख्त दीपिका के रुप में की गई. जिसके बाद क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज नवीन कुमार ने उमेश से सख्ती से पूछताछ की तो कत्ल का राज खुलता चला गया. पूछताछ में उमेश ने बताया कि उसे दीपिका के चरित्र पर शक था.
पत्नी के चरित्र पर शक नहीं कर पाया सहन
पत्नी के चरित्र पर शक होने की बात वह सहन नहीं कर पाया. उमेश ने बताया कि उसने काफी पहले दीपिका की हत्या का प्लान बना लिया था और फिर 25 अक्टूबर को दीपिका की गला दबाकर हत्या कर दी. उमेश को अब अपनी पत्नी की मौत का पछतावा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.