दिल्ली में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसकी लाश को एक जंगल में ठिकाने लगा दिया. पुलिस को महिला का शव तलाश करने में 12 घंटे लगे. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला कर महिला का शव जंगल से बरामद किया. आरोपी पति पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दिल्ली में कंझावला थाना पुलिस को किसी ने फोन पर सूचना दी कि एक शख्स ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मनोज नाम के उस शख्स को हिरासत में लिया. जब उससे पूछताछ की गई तो कत्ल की एक ऐसी कहानी सामने आई जिसने सबके होश उड़ा दिए.
पुलिस के मुताबिक मनोज ने पुलिस को बताया कि उसने शुक्रवार की शाम को अपनी पत्नी कोमल की हत्या दिल्ली के बोंटा पार्क में की थी और लाश को वहीं घने जंगल में ठिकाने लगा दिया था. लेकिन जब पुलिस की टीम मनोज को लेकर जंगल मे पहुंची तो उसे याद ही नहीं रहा कि उसने कोमल की लाश को कहां छिपाया था.
इसके बाद पुलिस ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया और 12 घंटे बाद आखिरकार पुलिस ने कोमल की लाश बरामद कर ली. पूछताछ में मनोज ने बताया कि उसकी और कोमल की शादी 2 साल पहले हुई थी. मनोज की कोमल से मुलाकात एक बार मे हुई थी. जहां वो काम करती थी. वहीं दोनों में प्यार हुआ. फिर दोनों ने शादी कर ली.
कोर्ट मैरिज के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक चला लेकिन दो साल बाद दोनों के बीच में झगड़ा होने लगा. वो झगड़ा इतना बढ़ गया कि मनोज ने कोमल को मौत के घाट उतारने का प्लान बना लिया. कोमल के घर वालों ने बताया कि मनोज के साथ झगड़े के चलते कोमल अपने घर आई हुई थी.
मनोज वहां पहुंचा और कोमल को बहाने से दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास बने बोंटा पार्क में ले गया. जहां एक घना जंगल है. प्लान के मुताबिक मनोज ने अपनी पत्नी कोमल का गला एक तार से दबा कर उसकी हत्या कर दी. फिर उसकी लाश को वहीं जंगल मे ठिकाने लगा कर वह अपने घर चला गया.
घर जाकर उसने कोमल के कत्ल की बात अपने घरवालों को बता दी. जिसे सुनकर उसके परिजन सन्न रह गए. दरअसल, उसके घरवालों ने ही इस बात की सूचना फोन कर पुलिस को दी थी. लेकिन मनोज को नहीं मालूम था कि वह इतनी जल्दी कानून के शिकंजे में फंस जाएगा. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.